Sachin Tendulkar ki Murti
I feel as if I met God Pramod Kamble
सचिन तेंदुलकर का स्टैचू ब्रॉन्ज माध्यम में बनाया गया है
इस मूर्ति का उद्घाटन विश्व कप 2023 के भारत और श्रीलंका के मध्य खेले गए वनडे मैच में किया गया इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि, शरद पवार, राजीव शुक्ला आदि मौजूद थे
अहमदनगर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रमोद कामले ने सचिन तेंदुलकर को जीवंत प्रतिमा का निर्माण किया जो ट्रेडमार्क मुद्रा में बनी है बाया पैर फैलाए हुए लिफ्टेड ड्राइव के लिए तैयार शरीर थोड़ा झुका हुआ सर ऊंचा तथा बाला आसमान की तरह उठा हुआ है यह मुद्रा दर्शकों को सदैव लुभाती रहती है
यह त्रिभंग मुद्रा में बनाई गई है
यह प्रतिमा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्थापित की गई है
एक टिप्पणी भेजें