TGT PGT art question paper
कलकत्ता ग्रुप
1-देश का पहला आधुनिक कलाकारों का समूह कौन सा था ?
A-ग्रुप 1890
B-प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप C-कोलकाता ग्रुप 43
D-दिल्ली शिल्पी चक्र
2- ग्रुप 43 के संस्थापक कौन थे?
A- प्राण कृष्ण पाल
B-प्रदोष दासगुप्ता
C-हेमंत मिश्र
D-इनमें से कोई नहीं
3- भारत में आधुनिक लैंडस्केप पेंटिंग के जन्मदाता कौन माने जाते हैं ?
A-प्रदोष दासगुप्ता
B-प्राण कृष्ण पाल
C-कमला दास गुप्ता
D-गोपाल घोष
4 "एग ब्राइड "किस कलाकार की चित्र श्रृंखला है ?
A-गोपाल घोष
B-प्रदोष दासगुप्ता
C-परितोष सेन
D-हेमंत मिश्र.
5- गोपाल घोष का जन्म कब और कहां हुआ था ?
A-1914 पंजाब
B-1913 कोलकाता पश्चिमबंगाल
C-1915 कर्नाटक
D-1940 असम.
6- प्रदोष दासगुप्ता किस पश्चिमी मूर्तिकार की कला से काफी प्रभावित थे?
A- अगस्त रौंदा
B-एडवर्ड माने
C-हेनरी मूर
D-हेनरी मातिस
7- गोपाल घोष को किस कलाकार के रूप में ख्याति प्राप्त थी?
A- लैंडस्केप आर्टिस्ट
B-भू दृश्य चित्रकार
C-दृश्य चित्रकार
D- A;C दोनो
8- प्रदोष दासगुप्ता को रॉयल सोसाइटी ऑफ आर्ट्स लंदन का फेलो कब चुना गया था ?
A- 1954
B- 1960
C- 1955
D- 1950
9- "ए विलेज नियर मंसूरी "चित्र कहां संग्रहित है?
A-राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा नई दिल्ली
B-टेट आर्ट गैलरी लंदन
C-विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकता
D-राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली
10- वह कलाकार जो भारतीय कला में अतियथार्थवाद लाने में अग्रणी रहा?
A-निरोद मजूमदार
B-प्रदोष दासगुप्ता
C-गोपाल घोष
D-हेमंत मिश्र
11- निरोद् मजूमदार ने Engraving विद्या का प्रशिक्षण किससे प्राप्त किया था ?
A- एडवर्ड माने
B- आंद्रे लाहोत
C-पॉल सेजान
D-हेनरी मूर
12- "आम आदमी के लिए है ही नहीं समकालीन कला "किसने कहा था ?
A-प्रदोष दासगुप्ता
B-गोपाल घोष
C-हेमंत मिश्र
D-परितोष सेन
13-निरोद् मजूमदार ने अपनी चित्रश्रंखला (Image Acklodge -1957) कहां प्रदर्शित की थी?
A- लंदन
B- न्यूयॉर्क
C-पेरिस
D- ब्रिटेन
14- "इको ऑन ए सॉन्ग "प्रमुख चित्र किस चित्रकार का है ?
A-हेमंत मिश्र
B-प्रदोष दासगुप्ता
C-परितोष सेन
D-कमला दास गुप्ता
15- इनमें से कौन सा कलाकार नव तांत्रिक कलाकार के रूप में भी जाना जाता है ?
A-जी आर संतोष
B-निरोद् मजूमदार
C-हेमंत मिश्र
D-परितोष सेन
16- वर्ष 1935 में इंडियन आर्ट सोसायटी; कोलकाता में निरोद को किस पुरस्कार से सम्मानित किया था ?
A- पदम श्री पुरस्कार
B-अवनींद्र नाथ टैगोर पुरस्कार C-नॉर्मन ब्लाउंट मेमोरियल पुरस्कार D-कालिदास सम्मान पुरस्कार
17- हेमंत मिश्र की कला पर किन पश्चिमी अतियथार्थवादी कलाकारों की कला का प्रभाव पड़ा?
A- पौल क्ली और सल्वाडोर डाली
B- मार्क्स एंसर्ट और जॉन मीरो
C-सल्वाडोर डाली और मार्क्स एन्सर्ट
D-आंद्रे ब्रेंतो और पालेन
18- निरोद मजूमदार की पहली एकल प्रदर्शनी कब व कहां लगी?
A-1944 कोलकाता
B-1986 बंगाल
C-1945 पश्चिम बंगाल
D-1946 पेरिस
19-" कोलकाता की विरासत" चित्र श्रंखला का माध्यम क्या है ?
A-कागज पर पेन व स्याही
B-जल रंग
C-तेल रंग
D-कैनवास पर एक्रेलिक
20- "जिंदा बाहर" किस भारतीय चित्रकार की आत्मकथा है ?
A-रथिन मिश्रा
B-परितोष सेन
C-हेमंत मिश्र
D-प्रदोष दासगुप्ता
21- रथिन मिश्रा ने कहां शिक्षक पद पर रह कर अपनी सेवाएं दी ?
A-लखनऊ स्कूल ऑफ आर्ट
B-दून स्कूल; देहरादून उत्तराखंड C-कोलकाता ऑफ आर्ट
D-गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड क्राफ्ट मुंबई
22- परितोष सेन के भित्ति चित्रों पर किस पश्चिमी कलाकार की कला का प्रभाव परिलक्षित होता है?
A- पॉल सेजान
B-पॉल गोंगू
C-एडवर्ड माने
D-अगस्त रौंदा
23-परितोष सेन का जन्म कब और कहां हुआ था?
A-1913बांग्लादेश
B-1914पश्चिम बंगाल
C-1918 ;ढाका; बांग्लादेश( पूर्वी बंगाल)
D-1920कोलकाता
24- परितोष सेन ने पेरिस जाकर किस फ्रांसीसी कलाकार से चित्रकला का प्रशिक्षण प्राप्त किया?
A-हेनरी मूर
B-पॉल गोंगु
C-एडवर्ड माने
D-आन्द्रे लोहात
25-" संथाल नृत्य;ओपन एयर रेस्टोरेंट"नामक चित्र किस चित्रकार का है?
A-यामिनी राय
B-रामकिंकर बैज
C-रथिन् मिश्रा
D-परितोष सेन
एक टिप्पणी भेजें