रथीन मित्रा

कलाकार रथीन मित्रा और कोलकाता ग्रुप

प्रसिद्ध चित्रकार रथीन मित्रा का जन्म 26 जुलाई 1926 को हावड़ा पश्चिम बंगाल में हुआ था इनकी कला की शिक्षा कोलकाता स्कूल ऑफ आर्ट से हुई कुछ समय पश्चात इन्होंने 1955 से 1981 तक दून स्कूल के कला विभाग में अध्यापक के रूप में कार्य किया 

रथीन मित्रा ने अपने जीवन में साधारण और दैनिक जीवन में दिखाई देने वाली वस्तुओं का ही चित्रण किया है इनके चित्रों में कलात्मकता एवं नैतिक रूपों को प्रस्तुत किया गया है रेखा का कुशल प्रयोग इनकी प्रमुख विशेषता रही है रथीन मित्रा कोलकाता ग्रुप के आरंभिक सदस्यों में से रहे हैं दून आर्ट सोसाइटी  तथा ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य भी नामित किए गए मित्रा ने कोलकाता शहर के बहू से रेखा चित्रों का निर्माण किया जो कोलकाता द सिटी आई लव नाम से प्रकाशित हुए



Post a Comment

और नया पुराने