Gouache:
चित्रण का एक विधान जिसमें गोंद मिश्रित अपारदर्शक रंगों उपयोग होता है। इसमें प्रयोग विशेषता
Graphic
ग्राफिक अनेक तकनीक जिसके द्वारा सतह कोई आकृति बनाकर उसे सतह छाप लेते हैं। इस तकनीकों में लियोग्राफी, एचिंग, वुडकट, एन्थेविंग इत्यादि सम्मिलित मूलतः ड्राइंग तथा पेन्टिंग भी जाती परन्तु आजकल यह स्वतन्त्र कला मानी जाती है।
Tone Tone और मिडिल टोन किसी भी रंगत का बल जो काले सफेद मध्य बल अनुरूप हो
Hatching हैचिंग
बल अथवा छाया प्रभाव उत्पन्न करने का वह ढंग जिसमें पास-पास रेखायें खींचकर ऐसा प्रभाव किया जाता है। यदि ये रेखायें एक-दूसरे काटते खींची जायें तो Cross hatching जाता Horizon Line
हारिजन लाइन दृष्टि तल अथवा क्षितिज रेखा
Impasto: इम्पेस्टो
भारी अथवा मोटे-मोटे रंगों का प्रयोग (तैल रंगों अथवा टेम्परा में)।
Linoxyn
वायु सूख जाने पर अलसी तेल की चमड़ी जैसी झिल्ली
Local Colour
सिद्धांततः किसी वस्तु का अपना रंग जो बातावरण, प्रकाश तथा समीपस्थ अन्य रंगों प्रभावित हो। परन्तु सम्भव नहीं
Mankin: मेकिन
चित्रकार की सहायतार्थ मानवदेह का नमूना
Mass
चित्र सभी बड़े आकार अथवा आकार समूह अथवा रंगे हुए स्थान अथवा प्रकाश व छाया द्वारा बने
Medium: मीडियम
साधारणतया वह माध्यम जिससे चित्र रचना होती है, जैसे तैल रंग, जल रंग, चाक इत्यादि विशेषतया वह
Middle Distance :
( १२७ ) मिडिल डिस्टेन्स
प्रकृति चित्रण में वह स्थान जो पृष्ठभूमि और अग्रभूमि के मध्य स्थित
होता है।
Modelling : मॉडलिंग आकार को किसी माध्यम जैसे पेंसिल, चाक, मिट्टी इत्यादि में प्रस्तुत करने की तकनीक
Monochrome :
एक ही रंग में चित्रित आकृति Mosaic : मोक काँच, पत्थर इत्यादि के रंगीन टुकड़ों को जमाकर बनाया गया चित्र अथवा रूप
Mural Painting : म्युरल पेन्टिंग
वह चित्र जो भित्ति पर बनाया जाये अथवा मित्ति पर बनाया गया चित्र अथवा रूप ।
Neutral Colour: न्यूट्रल कलर
वह रंग जिसकी कोई विशेष रूंगत न हो जैसे-भूरा । Neutral Grey न्यूट्रल ग्र काले और सफेद की मिश्रित रंगत ।
Palette :
वह पटिया जिस पर चित्रकार रंग मिश्रित करता है। कलाकार द्वारा अथवा कलाकार समूह द्वारा प्रयुक्त रंगों की श्रेणी जैसे- The Palette of Impressionists'
Pattern :
आलंकारिक आलेखन जैसे कालीन, तस्त्र इत्यादि पर बने रूप ।
Pigments :
रंगने वाला पदार्थ । साधारणतया चूर्ण रूप में जिसे रंग बनाने के लिए तैल बथवा गोंद इत्यादि (जिसे Vehicle कहा जाता है) में घोटा जाता है।
Plastic Arts: प्लास्टिक आर्ट
वह कलायें जिनके द्वारा रूप का सृजन होता है जैसे मूर्तिकला, चित्रकला इत्यादि ।
Poster Colour:
अपारदर्शी जल रंग (ग्वाश-Gouache) जो साधारणतया पोस्टर, डिजाइनों द्वारा प्रयुक्त होते हैं।
Pure Colour : प्योर कलर वह रगत जो किसी अन्य रंगत के मिश्रण से प्रभावित न हो।
Sanguine
लाल रंग का बाक जो रेखांकन के लिये प्रयुक्त होता है ।
Shade :
किसी भी रंगत का गहरा बल 10ketch : स्कैच
शीघ्रता से किया गया रेखांकन अथवा चित्रण यह अपने आप में पूर्ण भी हो सकता अथवा किसी अन्य चित्र के लिए पूर्व विचार भी है।
Still-life : स्टिल-लाइफ
चित्रण का एक विषय जिनमें प्राणहीन वस्तुओं का संयोजन किया जाता है, जैसे फल, फूल, मृत मत्स्य, खेल सामग्री इत्यादि
Tempera
चित्रण की वह विधि जिसमें रंग पदार्थ को तयुक्त मिश्रण तथा पानी में घोटकर प्रयोग किया जाता है। सूखने पर किंचित् जल निरोधक हो जाता है।
Texture : टेक्चर
चित्र में किसी सतह विशेष के भौतिक गुण प्रदर्शित करना । (जैसे सिल्क, लकड़ी, धातु इत्यादि) रंगी हुई सतह का अपना गुण जैसे चिकनापन, खुरदरापन इत्यादि ।
Value : वेल्यू किसी रंगत की काले और सफेद के बीच की कोई स्थिति
Visual Arts :
कलायें जिनका नेत्रों से सम्बन्ध है। यथा, चित्रकला एवं मूर्तिकला । ये कलायें श्रवणे कला, संगीत तथा स्वादकता एवं पाक कला इत्यादि से तात्विक भिन्नता रखती हैं।
Wash :
जल रग की पतली, पारदर्शक तह कागज पर लगाना ।
एक टिप्पणी भेजें