रंग Colour
रंगो के द्वारा मानव अपने जीवन को विविध प्रकार से सजाता है गुहावासी मानव से लेकर आप तक इनका महत्व कम नहीं हुआ है रंग मनुष्य को सदैव अपनी तरफ आकर्षित करते रहते हैं इनके सौंदर्य के वशीभूत होकर ही मनुष्य ने रंगो को परस्पर मिलाकर विविध प्रकार की रंगत ओं का निर्माण किया है वैसे तो रंग प्रकाश का गुण है और उसी की मात्रा पर उनका मान निर्भर करता है प्रकाश कम या अधिक होने से उनकी रंगत में भी परिवर्तन दिखाई पड़ता है पर सामान्यता दर्शक इन सूक्ष्म आयामों पर विचार नहीं करता वह तो महेज उनके नामों से ही पहचानता है फिर भी कहीं ना कहीं इनका प्रभाव उसकी मनोदशा पर भी पड़ता है तभी तो रंगो का विशेष ध्यान रखा जाता है किस परिस्थिति में किस प्रकार के परिधान या रंगों का उपयोग करना चाहिए
रंग या वर्ण की परिभाषा
वर्ण प्रकाश का वह गुण है जो कोई स्थूल वस्तु नहीं इसका कोई स्वतंत्र अस्तित्व नहीं है बल्कि अक्ष पटल द्वारा मस्तिष्क पर पड़ने वाला एक प्रभाव है
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि रंग प्रकाश की उपस्थिति के कारण हमें दिखाई पड़ते हैं रंगो का मान भी प्रकाश की मात्रा पर निर्भर करता है जैसे-जैसे चीजें प्रकाश से अंधकार की तरफ जाती हैं वैसे-वैसे उनकी रंगत परिवर्तित होती रहती है और जैसे ही वह अंधकार से प्रकाश की तरह आती है वैसे ही रंग तो में पुनः परिवर्तन दिखाई देता है यह परिवर्तन कलाकार निरंतर कार्य कर कर धीरे धीरे आत्मसात करता जाता है
वर्ण के गुण
वर्ण के 3 प्रधान गुण माने जाते हैं
1 रंगत Hue
रंग की प्रकृति का बोधक होता है अर्थात इसके द्वारा कि हम एक रंग से दूसरे रंग को पृथक कर पाते हैं जैसे नीला लाल पीला साथ ही रंगों के मेल से बनने वाली रंग तो को भी पहचानते हैं
2 मान Value
यह रंग के हल्के गहरेपन का घोतक है जैसे हल्का हल्का लाल गहरा लाल मध्यम लाल आदि यदि किसी रंग में सफेद रंग को मिला दिया जाए तो उसका मान बढ़ जाता है और किसी रंग में काले रंग को मिला दिया जाए तो उसका मान घट जाता है इन दोनों के प्रयोग से कलाकार विभिन्न प्रकार की रंग तो को प्राप्त करता है तथा लगातार इसका प्रयोग कर कलाकार धीरे-धीरे इस विधा में पारंगत हो जाता है
3 सघनता Croma or intensity or saturation
सघनताा रंग की शुद्धता का परिचायक है इसके द्वारा हम यह जान पाते हैं कि रंग कितना शुद्ध है जितना रंग प्रखर होगा उतना ही शुद्ध होगा जितना धूमिल होगा उतना ही शुद्धता उसकी कम होती जाएगी रंग के उच्चतान को टिंट tint तथा निम्न तान को सेड shade कहते हैं
- Tint =colour+white
- Shade= colour+Grey ( mixture of black and white)
एक टिप्पणी भेजें