के के हेब्बार 1912 1996(k k Hebbar)
अर्थात् कलाकारों को संरक्षण देने का समय बीत गया है उन्हें अब स्वयं के बूते खड़ा होना चाहिए
Rickshaw Puller.Oil on Canvas
कर्नाटक के केट्टीगेरी गांव में जन्मे (Kettingeri Krishna Hebbar )हैब्बर ने मुम्बई कला स्कूल तथा पेरिस की कला अकादमी से शिक्षा प्राप्त की तथा मुंबई कला विद्यालय में अध्यापन भी किया है ये अमृता शेरगिल की चित्रकला से विशेष प्रभावित थे साथ ही यूरोपीय चित्रकार पाल गागिन के शैलीगत तत्वों से भी अत्यधिक प्रभावित हुए इनके आरंभिक चित्र केवल गतिपूर्ण रेखांकन के माध्यम से अंकित किए गए हैं जिसके लिए हुए वह विशेष प्रसिद्ध हुए किंतु बाद में इन्होंने अमूर्त चित्रों का निर्माण प्रारंभ किया एक भित्ति चित्रकार के रूप में भी काफी सफल रहे भित्ति चित्रण में कम से कम रेखाओं का प्रयोग कर अत्यधिक लयात्मक प्रभाव उत्पन किया है जो इनके सृजनात्मक पक्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है
के के हेब्बार साहब की शैली में प्रभाववाद और अभिव्यंजनावाद का अनूठा संयोजन दिखाई देता है अपनी सशक्त अभिव्यक्ति शैली के माध्यम से सामाजिक पक्षों जैसे गरीबी भुखमरी परमाणु हथियारों से होने वाले विनाश के विषयों पर अपनी बात प्रमुखता के साथ रखी है जो दर्शक को होने वाले भयवाहा परिणामों के प्रति आगाह करती हुई स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ती है
के के हेब्बार सदैव कला को राजनीतिकरण से दूर रखने के पक्ष में थे इसी कारणवस् वह किसी कलाकार ग्रुप के सदस्य नहीं बने इनका मानना था कलाकार को हमेशा परिश्रम सील होना चाहिए जे जे स्कूल ऑफ आर्ट से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात भी भारतीयता इनके चित्रों में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है केरल का सामान्य जनजीवन को चित्रित किया है
kala aur kalakar |
इनके पिता गणेश महोत्सव के समय मिट्टी की मूर्तियां बनाया करते थे जिन्हें देखकर इनके मन में कलाकार बनने की इच्छा जागृत हुई जीवन भर उनके चित्रों में लोक कला से संबंधित विषयों को देखा जा सकता है पश्चिमी परंपरा में प्रशिक्षण के बावजूद के के हेब्बार ने अपनी परंपराओं से कभी मुंह नहीं मोड़ा अपने सृजन को और अधिक प्रभावशाली एवं सशक्त बनाने के लिए देश की लगातार यात्राएं करते रहे महाराष्ट्र की यात्रा पर आधारित एक चित्र संखला के लिए इन्हें मुंबई आर्ट सोसाइटी ने स्वर्ण पदक प्रदान किया था
चित्र
शिक्षा- J J SCHOOL OF ART
व्यवसाय- चित्रकार
पुरस्कार
पदम श्री 1961, पद्म भूषण 1989, सोवियत लैंंड नेहरू।
कला के छात्रों के लिए अच्छी जानकारी है
जवाब देंहटाएंachi jankari hae
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें